बस्ती। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता पूर्व सैनिक ओम प्रकाश चौधरी के निधन से शोक की लहर है। 17 जुलाई गुरूवार की भोर में ओरीजोत स्थित उनके आवास पर लगभग 85 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। सबेरे से ही ओरीजोत स्थित उनके आवास पर अनेक नेताओं, सामाजिक संगठनों के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। भारतीय कुर्मी महासभा की आकस्मिक बैठक जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में हुई जिसमें ओम प्रकाश चौधरी के सामाजिक योगदान, कुर्मी समाज के उत्थान के लिये किये गये कार्याे, सरदार पटेल स्मारक संस्थान के विकास में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। डा. वर्मा ने कहा कि वे आखिरी क्षणों तक सामाजिक हितों के प्रति सचेत रहे। उनके मार्ग दर्शन में अनेक छात्रों ने उपलब्धियां अर्जित किया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
ओम प्रकाश चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय कुर्मी महासभा के आरके सिंह पटेल, मस्तराम वर्मा, बद्री प्रसाद चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, केसी पटेल, घनश्याम चौधरी, प्रमोद चौधरी, मायाराम चौधरी, अजय चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, विद्यासागर चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, डॉ. श्याम नरायन चौधरी, मंशाराम चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment