<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 30, 2025

लिफ्ट फ़सने से लिफ्ट में तीन घण्टे तक फंसे रहे नौ कर्मचारी

लखनऊ। मुंशी पुलिया रिंग रोड स्थित कन्हैयालाल ज्वेलर्स बिल्डिंग की लिफ्ट मंगलवार रात में फंस गई।पैनोरमा रेस्टोरेंट के नौ कर्मचारी उसमें करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। रेस्टोरेंट बंद करने के बाद कर्मचारी लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। भूतल पर पहुंचते ही लिफ्ट का गेट फंस गया।

काफी कोशिशों के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर एफएसओ शत्रुघ्न कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से लिफ्ट का गेट फैलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। लिफ्ट में राधे कृष्णा, अरुण, शिवम, विपिन, आकाश, सौरभसमेत कुल नौ लोग फंसे थे। सभी रात में करीब 12 बजे लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। इस दौरान वह फंस गई। सुबह करीब तीन बजे फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
रेस्टोरेंट संचालक राजाजीपुरम निवासी रजत द्विवेदी ने बताया कि लिफ्ट अकसर फंस जाती है, लेकिन इतनी देर तक कभी बंद नहीं हुई थी। घटना के बाद से रेस्टोरेंट नहीं खुला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, लिफ्ट में रेस्टोरेंट के ही कर्मी फंसे थे। ऐसे में वो आज वापस नहीं आए, जिसके चलते रेस्टोरेंट का संचालन नहीं हो पाया है। रिंग रोड पर बनी ये बिल्डिंग तीन फ्लोर की है। 
इसमें ग्राउंड फ्लोर पर कन्हैया लाल कृष्णा हरि ज्वैलर्स का बोर्ड लगा है। जबकि पहला फ्लोर खाली पड़ा है। तीसरे फ्लोर पर इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट चलता है। टॉप फ्लोर पर रेस्टोरेंट चलता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रेस्टोरेंट में हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages