<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 16, 2025

गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध विकास कार्य नगर पंचायत की प्राथमिकता है - नीलम सिंह राना


- सात परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

बस्ती। आदर्श नगर पंचायत नगर में सात परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने शिवाजी नगर वार्ड स्थित बलगोड़ा में तालाब का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य, दीन दयाल नगर वार्ड के फुलवरिया निषाद में सी सी रोड और लोहिया नगर स्थित देवापार में दो सी सी मार्गों का उद्घाटन करते हुए स्थानीय लोगों को बधाई दिया। श्रीमती राना ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध विकास कार्य नगर पंचायत की प्राथमिकता है। इसके पूर्व वशिष्ठ नगर वार्ड में शांति मेमोरियल हॉस्पिटल की गली, गुरु प्रसाद नगर वार्ड के घुइसापुर और लक्ष्मी बाई नगर वार्ड स्थित बिरऊपुर में सी सी मार्गों का लोकार्पण स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा करा कर नगर पंचायत में नई परम्परा की शुरूआत की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर को देश के मानचित्र पर स्थापित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत की भूमिका को रेखांकित किया। श्री राना ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह और सरजू भगत निषाद के सपनों का नगर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सभासद दिनेश चौरसिया, राज कुमार चौधरी, राजेश पाण्डेय, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, विजय साहनी, विजय जैसवाल, राम सजन यादव, तुलसीराम, भाजपा नेता जगदीश पांडेय, मोहंती दूबे, डॉ अनिल श्रीवास्तव, मोनू पाण्डेय, बिपिन पाण्डेय, चंद्र मणि मिश्रा, जगदंबा पांडेय, विजय श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, पंडित चंद्र धर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages