लखनऊ। रविवार होने वाली प्रमुख परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण, साफ-सफाई, मोबाइल और पब्लिक टॉयलेट जैसी सुविधाओं की समीक्षा की, ताकि अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन सहित रोडवेज बस अड्डों पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि हर हेल्पडेस्क पूरी तरह सक्रिय और सूचनात्मक हो।
हेल्पडेस्क पर परीक्षार्थियों की सहायता के लिए सिविल डिफेंस, रोडवेज, जीआरपी, आरपीएफ और जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। ये प्रतिनिधि परीक्षार्थियों को न केवल परीक्षा केंद्र की लोकेशन, बल्कि स्टेशन से वहां तक पहुंचने के साधनों की भी जानकारी देंगे।
डीएम ने बताया कि हेल्पडेस्क पर परीक्षा समाप्ति के बाद विभिन्न जनपदों के लिए जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी, आसपास के रेन बसेरों की लोकेशन और स्थानीय मार्गदर्शन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी, जिससे परीक्षार्थी सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंच सकें।
No comments:
Post a Comment