बस्ती। शुक्रवार को एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की कड़ी में महादेवा विधानसभा क्षेत्र के अगौना में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जन्मस्थली में पौधरोपण किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के जिला संयोजक अभिनव उपाध्याय, महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक रवि सोनकर ने पौध लगाने के बाद कहा कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जन्मस्थली हरा भरा रहे इसकी पहल सबको मिलकर करना होगा। कहा, कि यह एक सराहनीय पहल है जो हमारे वनस्पतियों और जीवों को बढ़ाएगी। जैसे-जैसे ये पेड़ बड़े होंगे, ये हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाएंगे, हवा को शुद्ध करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देंगे। कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ के माध्यम से, हमारा उद्देश्य माताओं के बिना शर्त प्यार का सम्मान करते हुए हरित स्थान बनाना है। हम प्रत्येक नागरिक, ग्रामीणों से इस अच्छे काम में शामिल होने का आग्रह करते हैं। जिससे हरियाली बढे और प्रदूषण से मुक्ति मिले।
कार्यक्रम में महादेवा विधानसभा के सयोंजक श्रुति अग्रहरि, कलवारी मंडल के संयोंजक प्रेम प्रकाश, चौधरी सहित पदाधिकारी बंधु और कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment