<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 23, 2025

बांग्लादेश की मदद के लिए सामने आया भारत, विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए भेजेगा डॉक्टर


नई दिल्ली। भारत ने मुसीबत के समय अपने दुश्मन का भी साथ दिया है। बांग्लादेश के साथ भी भारत कुछ ऐसा ही करने जा रहा है। दरअसल, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार (21 जुलाई, 2025) को हुए विमान हादसे के घायलों के इलाज के लिए भारत सरकार डॉक्टर और नर्सों की एक टीम भेज रही है। जो घायल लोगों का उचित उपचार सके, जिससे वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
बता दें कि बांग्लादेशी वायुसेना के एक ट्रेनर फाइटर जेट सोमवार को ढाका के एक स्कूल की इमारत पर क्रैश हो गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। मरने और घायल होने वालों में बड़ी संख्या में बच्चों की है। क्योंकि फायटर जेट स्कूल की इमारत के ऊपर क्रैश हुआ था। इस मुसीबत की घटी में भारत ने बांग्लादेश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
- बर्न-स्पेशलिस्ट टीम जाएगी बांग्लादेश
भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि, ‘‘जरूरी चिकित्सा सहायता के साथ-साथ बर्न-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाएगी। टीम में शामिल बर्न-स्पेशलिस्ट डॉक्टर आग से झुलसे लोगों का इलाज करने के विशेषज्ञ हैं। इस दौरान डॉक्टरों की टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी साथ ही उन्हें जरूरत के मुताबिक आगे के इलाज के लिए भारत भेजेगी और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी।’’ बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की मदद के लिए ढाका जाने वाली टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं। इनमें से एक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल तो दूसरे सफदरजंग अस्पताल के हैं।
- स्कूल की इमारत से टकराया था विमान
बता दें कि सोमवार यानी 21 जुलाई को बांग्लादेशी वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट राजधानी ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया। उसके बाद विमान क्रैश होकर इमारत के ऊपर गिर गया। इस हादसे अब तक 31 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में 25 बच्चे शामिल हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल हैं।
- पीएम मोदी ने जताया हादसे पर शोक
बांग्लादेश में हुए विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया। साथ ही बांग्लादेश की हर संभव मदद करने की भी बात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ढाका में हुए एक दुखद विमान हादसे में हुई जान-माल की हानि और कई युवा छात्र की मौत से हम अत्यंत स्तब्ध और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव मदद और और सहयोग के लिए तत्पर है।’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages