<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 5, 2025

दिल्ली में भाजपा के 'चारों इंजन' फेल : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि भाजपा के चारों इंजन फेल हो चुके हैं। ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए। आज हालात ऐसे हैं कि दिल्ली के जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी गंदा पानी आ रहा है और लोगों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं। लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि न तो बीजेपी के विधायक, न बीजेपी सरकार के विभाग, न मंत्री और न मुख्यमंत्री सुन रही हैं। जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है। मेरे अपने घर में आठ साल पहले हमने पानी की लाइन बदलवाई। यहां तक कि पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई। कभी गंदा पानी नहीं आया। पिछले 15 दिन से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो। इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, जो पहले कभी देखा नहीं गया। अब तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं, लगभग 95 फीसद काम पिछली आप सरकार ने स्वीकृत करके छोड़े थे। नए कामों की शुरुआत अब भी नहीं हो पाई है। सरकार अपनी बस नहीं लाई, पुरानी बसों पर लीपापोती कर दी। ऐसे ही भाजपा आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं।
दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लगने के कारण दो लोगों की दुखद मौत के लिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के लचर प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। सौरभ भारद्वाज ने पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आग लगने के बाद एक युवक लिफ्ट में फंस गया था और उसने अपने भाई को वॉट्सएप मैसेज कर बताया था कि वह लिफ्ट में फंसा है, लेकिन घंटों तक दिल्ली प्रशासन उस तक नहीं पहुंचा और उसकी दुखद मौत हो गई।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि करोलबाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लगी और अब तक एक आदमी की मृत्यु की पुष्टि हुई है। कई बार देखा गया है कि सूचना देने के बाद भी कई घंटे बाद तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंच रही है। द्वारका मामले में भी एक बाप अपने बच्चों के साथ नौवीं मंजिल से इसलिए कूदा, क्योंकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत देरी से पहुंची। भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली में जगह-जगह भीषण आग लगने के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages