संत कबीर नगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा विभाग संत कबीर नगर के सहयोग से विकास क्षेत्र खलीलाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों की दिव्यंगता परीक्षण हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल असेसमेंट कैंप में कुल 65 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से मेडिकल बोर्ड द्वारा 16 बच्चों का दिव्यंगता प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति कैंप स्थल में ही दे दी गई, शेष बच्चों को जांच हेतु जिला चिकित्सालय हेतु रेफर किया गया है।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आप सभी के लिए मेडिकल बोर्ड आपके विकास क्षेत्र में कार्यरत है दिव्यंगता प्रमाण पत्र निर्गत के पश्चात जितनी भी दिव्यांग बालिकाएं परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत हैं उन्हें रुपया 2000 वार्षिक की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में डॉक्टर सत्य प्रकाश राय, ऑर्थाेपेडिक सर्जन डॉ रामगोपाल, आई सर्जन डॉ रमाशंकर सिंह, फिजिशियन डॉक्टर सुशील कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट डा.रजनीश बैद्यनाथ, जिला समन्वक संघ की शिक्षा स्पेशल एजुकेटर अर्चना त्रिपाठी, सविता उपाध्याय, विश्वनाथ विश्वकर्मा तथा दुर्गेश यादव द्वारा प्रतिभा किया गया।
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा शिवन्या सोनी, विद्यालय ऊर्दहवा कक्षा 2 को व्हीलचेयर एवं लकी कुमार प्राथमिक विद्यालय सियारासांथा कक्षा 6 को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया जिससे कि यह बच्चे सुगम्यता पूर्वक विद्यालय जाकर प्रतिदिन शिक्षा के शिक्षक के कार्य से जुड़ सकें।
No comments:
Post a Comment