<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 28, 2025

नवनियुक्त एआरपी सन्तोष का हुआ स्वागत, पूर्व एआरपी हुए सम्मानित


बस्ती। हर्रैया बीआरसी सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवनियुक्त एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, काशीराम वर्मा का स्वागत और सफल कार्यकाल के लिए पूर्व एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह और उमेश सिंह को सम्मानित किया गया। शिक्षकों का स्वागत और सम्मान बीईओ की अगुवाई में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, तहसील अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया। बीईओ ने पूर्व एआरपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी का कार्यकाल काफी अच्छा रहा। कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में बीते शैक्षिक सत्र में डायट प्रशिक्षुओं द्वारा 69 स्कूलों का निपुण असेसमेंट कराया गया था जिसमें एआरपी साथियों के सहयोग से 64 विद्यालय निपुण पाए गए थे। निपुण एसेसमेंट टेस्ट में हर्रैया का परिणाम सबसे अच्छा रहा। बीईओ ने कहा कि निपुण ब्लॉक बनाने में एआरपी की अहम भूमिका है। नए एआरपी विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन की व्यवस्था सही कराएं ताकि तय समय में विद्यालय निपुण होने के साथ ही पूरा ब्लॉक निपुण हो सके। बैठक में स्कूलों के जुलाई माह की समीक्षा के साथ ही अगस्त माह में किए जाने वाले कार्यों के बारे में निर्देश दिया गया। जिसमें संदर्शिका, कार्यपुस्तिका, शिक्षक डायरी, निपुण तालिका, गणित विज्ञान किट, बच्चों का आकलन, दीक्षा एवं रीड एलांग एप, गणित ओलंपियाड, नवीन नामांकन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से नरेन्द्र पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, नईमुद्दीन, ओमप्रकाश, अनिल सिंह, बाबूलाल ओझा, संजीव सिंह, सर्वदेव सिंह, मानिक राम वर्मा, चिन्मय राय, योगेश सिंह, राम रक्षा, राम जी, महेंद्र, जितेंद्र, विजय प्रकाश, पीयूष मिश्र, अमित, महेश, मनमोहन, विजय, शंभू प्रसाद, हनुमान दूबे, सर्वेश वर्मा, राजेश, बालकृष्ण मिश्र, जय शंकर मिश्र, प्रदीप मिश्र, अविनाश सिंह, रमाशंकर सिंह, अरूणेन्द्र सिंह, राजकुमार, सुभाष वर्मा, मेराज अहमद, राम भवन, राम बालक, राम तौल, नीलम सिंह, निरुपमा तिवारी, कालिंदी, भारती शुक्ला, सरोज बाला, सुधा श्रीवास्तव, निर्मला पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages