पटना। बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संदर्भ में मंगलवार को पटना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में कोर कमेटी की मीटिंग हुई। दिलीप जायसवाल ने सरकार के किए कामों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही।
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, कोर कमेटी ने आज चार महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा चुनाव की तैयारी से जुड़ा हुआ है। 15 अगस्त के बाद पूरे बिहार में पार्टी के नेता एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। वहीं, 8 अगस्त को माता सीता के मंदिर का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने प्रगति के मामले में ऐतिहासिक लकीर खींचने का काम किया है। विपक्ष लगातार भ्रामक प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है। हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उसे लोगों को बताएंगे। हम यह भी बताएंगे कि विपक्ष किस तरह भ्रांतियां फैला रहा है।
दिलीप जायसवाल ने बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, संगठनात्मक मजबूती की दिशा में सार्थक संवाद! आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र एवं संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुआ। बैठक के दौरान संगठन के आगामी कार्य योजना, विस्तार और जनसंपर्क की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यह संवाद संगठनात्मक सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगा। संगठन की जड़ें जितनी मजबूत होंगी, जनसेवा उतनी ही प्रभावी होगी।
एक अन्य पोस्ट में जायसवाल ने बैठक के दौरान संगठनात्मक मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीतियों एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श होने की बात कही।
No comments:
Post a Comment