<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 2, 2025

स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की जोड़ी के नाम 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'


नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। भारतीय टीम ने ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में 24 रन से जीत दर्ज की।
पांच मुकाबलों की सीरीज के इस दूसरे मैच के दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है।
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 2726 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हेली और बेथ मूनी की जोड़ी ने कुल 2720 रन जोड़े हैं।
इस लिस्ट में सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन की जोड़ी तीसरे पायदान पर है, जिसने साथ मिलकर न्यूजीलैंड के लिए कुल 2556 रन जुटाए हैं।
ईशा ओझा और तीर्था सतीश की जोड़ी अब तक यूएई के लिए कुल 1985 रन बना चुकी है, जबकि पांचवें पायदान पर मौजूद कविशा ईगोडागे और ईशा ओझा की जोड़ी ने यूएई के लिए कुल 1976 रन जुटाए हैं।
ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने चार विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम 31 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जेमिमा रोड्रिग्स ने अमनजोत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन जुटाए। जेमिमा 41 गेंदों में एक छक्के और नौ चौकों के साथ 63 रन बनाकर आउट हुईं।
यहां से अमनजोत ने ऋचा घोष के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। अमनजोत ने 40 गेंदों में 63 रन बनाए, जबकि ऋचा ने 20 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली।
मेजबान टीम की ओर से लॉरेन बेल ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, जबकि लॉरेन फाइलर और एम अर्लॉट ने एक-एक शिकार किया।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों के खेल तक सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। टीम 17 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी।
यहां से टैमी ब्यूमोंट ने एमी जोन्स के साथ 70 रन जोड़े। टैमी 35 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में एक छक्का और आठ चौके शामिल थे। वहीं, एमी जोन्स ने 27 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं सोफी स्केलेटन ने 23 गेंदों में 35 रन जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
भारत के लिए श्री चरणी ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। यह उनका दूसरा टी20 मैच था। इससे पिछले मुकाबले में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक शिकार किया। बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनजोत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages