बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा शातिर सरिया चोर को शत प्रतिशत चोरी की सरिया व चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी मय पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 08/09 जुलाई की रात्रि को दुकान के सामने रखे सरिया की चोरी के संबंध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 243/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित चोरी के वांछित अभियुक्त सुबास चन्द्र पाठक उर्फ बब्बू पुत्र शिवपूजन पाठक उम्र 48 वर्ष निवासी इटवा पुलगाई थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को मुखबीर की सूचना पर शहीद स्मारक कुआनो नदी अमहट पुल से समय करीब 03.25 बजे चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा ट्रक 10 चक्का रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 51 टी 4195 से 47 बन्डल लोहे का चोरी गया सरिया के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment