बस्ती। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के आगामी 8 जुलाई को बस्ती आगमन को लेकर रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक में बौद्ध प्रान्त के प्रान्तीय उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, सह प्रभारी पतिराम आजाद ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने बताया कि बैठक में सांसद संजय सिंह के स्वागत एवं अन्य कार्यक्रमों के लिये पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण किया गया।
बैठक में महिला जिलाध्यक्ष मिथलेश भारती, जिला महासचिव चन्द्रभान कन्नौजिया, संजय कुमार, चन्द्रमुखी, वीरेन्द्र यादव, तिलकराम मौर्या, राम अदालत गुप्ता, इन्द्रजीत कुमार, भोला राम यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment