बस्ती। विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ ही सम्बधित अधिकारियों को पत्र देकर पेशवर अभियुक्त सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुर्जुग उर्फ दरियापुर जंगल निवासी शैलेष पुत्र हृदयराम पर गैंगेस्टर की कार्यवाही करने की मांग किया है।
भेजे पत्र में राजन चौधरी ने कहा है कि शैलेष के विरूद्ध सोनहा के साथ ही जनपद के अनेक थानों में गंभीर मामलों में मुकदमें दर्ज है। वह लगातार अपराध को अंजाम दे रहा है। यही नहीं उसने राजन चौधरी को जान से मार देने की नीयत से कई गाडी का पीछा किया और घर पर खडी गाडी नम्बर यूपी 51 ए.बी. 3132 कार को जला दिया। उसके अपराध पर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुये हैं। मांग किया कि ऐसे शातिर अपराधी के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाय।
No comments:
Post a Comment