<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 1, 2025

8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन


बस्ती। मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा केे राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आवाहन पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित भारत बंद की कड़ी में मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के संयोजन में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की कटेश्वर पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा निकाली गई। गांधीनगर, कम्पनी बाग होते हुये यात्रा जब शास्त्री चौक पहुंची तो कुछ देर के लिये जाम लग गया जिससे आने-जाने वालों को असुविधा हुई।
8 सूत्रीय मांगों में  चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधार कर ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाने, ओ.वी.सी एवं सभी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने, मूल निवासी बहुजन  महापुरूषांें का आर.एस.एस. और भाजपा द्वारा संसद में विरोध बंद करने, बोध गया के महाबोधित महाविहार से अतिक्रमण हटवाकर उसे बौद्ध अनुयाईयों के नियंत्रण मंे किये जाने, वक्फ संसोधन विधेयक संशोधन को वापस लिये जाने, आदिवासियों को अधिकार दिये जाने, बहुजन समाज का उत्पीड़न बंद कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने  कहा कि दुनियां के विकसित देशों में भी ईवीएम से चुनाव नहीं होेते तो आखिर भारत में क्यों। ‘ईवीएम हटाओ, बैलेट पेपर लाओ और लोकतंत्र बचाओ अभियान के अंतर्गत देश के जिलों के मुख्यालयों पर भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा भारत का लोकतंत्र बचाने के लिए ईवीएम के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आन्दोलन जारी रहेगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम ने कहा कि  ईवीएम मशीन के उपर से जनता का विश्वास खत्म होता जा रहा है। मशीन में वोटर्स के वोटों का सत्यापन करने का प्राविधान न होने की वजह से, पारदर्शिता न होने के कारण नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने के साथ साथ लोकतंत्र पर भी खतरा मड़रा रहा है। कहा कि सरकार 8 सूत्रीय मांगों पर विचार कर समस्याओं का निस्तारण कराये।
इस मौके पर चन्द्रिका प्रसाद, आर.के. गौतम, राम सुमेर यादव, दयानिधि आनन्द, सुनील कन्नौजिया, सुग्रीव चौधरी, सरिता भारती, अमरजीत आर्य, पवन कुमार गौतम, चन्द्रावती, भन्ते प्रज्ञानन्द, हरिनाथ, रिफाकत अली, ऐजाज खान  आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages