बस्ती। जनपद में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान आगामी 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला जज़/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार xiv ने देते हुए बताया है कि उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है। उन्होने बताया कि जो पक्षकार अपने प्रकरण को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित कराना चाहते है, वह सक्षम न्यायालय में सुलह-समझौते हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते है।
उन्होने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत मध्यस्थता हेतु वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चैक बाउन्स के मामले, वाणिज्य विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बटवारे से संबंधि तमामले, बेदखली से संबंधि तमामले, भूमि अधिग्रहण के मामले एवं अन्य उपयुक्त दीवानी मामले का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment