<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 6, 2025

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भाजपा ने सभी 26 मंडलों में विचार गोष्ठियों का आयोजन


बस्ती। भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी, बस्ती द्वारा जिले के सभी 26 मंडलों में भव्य विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में उनके विचारों, योगदान और बलिदान को स्मरण करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठियों का आयोजन परशुरामपुर, मखौड़ा धाम, विक्रमजोत, विशेषरगंज, हर्रैया, दुबौलिया, कप्तानगंज, गौर, परसा, हरदी, रुधौली, पकरीजई, रामनगर, सल्टौआ, सोनहा, हनुमानगंज, बस्ती नगर, गनेशपुर, बस्ती सदर, साऊँघाट, मुंडेरवा, बहादुरपुर, कुदरहा, बनकटी, महसों एवं कलवारी मंडलों में किया गया। इसके साथ ही "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
हर्रैया मंडल में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पार्टी की वर्तमान स्थिति डॉ. मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान का परिणाम है। जिलाध्यक्ष ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कार्यकर्ताओं से डॉ. मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को राष्ट्र सेवा और जनसेवा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य डॉ. मुखर्जी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं में उनके आदर्शों के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करना था।
रुधौली मंडल में आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता श्री अमृत कुमार वर्मा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा, "यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि अर्पण का अवसर नहीं है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम भी है। डॉ. मुखर्जी ने 'एक देश, एक विधान' की जो अवधारणा दी, वह आज देश की एकता और अखंडता की नींव है।" उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा इस दिन को ‘जनसंघर्ष एवं प्रेरणा दिवस’ के रूप में बूथ स्तर तक संगठनात्मक सक्रियता और वैचारिक जागरूकता के साथ मना रही है।
इस अवसर पर सुजीत सोनी, सुनील कुमार त्रिपाठी, जवाहर लाल जायसवाल, मनीष सिंह लक्की, ओमकार सिंह, शिवचरन जायसवाल, मनोज कुमार पाठक, लवकुश शुक्ला, गंगेश सिंह, राजेश कमलापुरी, गौरव मणि तिवारी, श्यामनाथ चौधरी, अरविन्द कुमार चौरसिया, राम नेवास गिरी,  सुधाकर सिंह, सुरेश भट्ट, कामेन्द्र चौहान, सर्वजीत भारती, दिलीप भट्ट, धर्मेन्द्र जायसवाल, आलोक पाण्डेय, विजय भान सिंह, अंकित पाण्डेय पवन, संजय कुमार चौरसिया, वेद प्रकाश त्रिपाठी व दुर्गेश अग्रहरी सहित मंडल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages