गोरखपुर। फाइनेंसियल बिल 2025 में सरकार द्वारा पेंशनरों की अनदेखी करने के करण सेवानिवृत कर्मचारियों ने आज नगर निगम स्थित लक्ष्मीबाई पार्क पर धरना देकर अपना विरोध जताया। मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारीयो ने धरने को समर्थन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फाइनेंसियल बिल 2025 में संशोधन करके सरकार पेंशनरों के हक पर डाका डाल रही हैं इसके माध्यम से पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार एक एक करके हमारी सभी सुविधाओं को समाप्त कर रही है।
संरक्षक अशोक पांडेय ने कहा कि हमारे वोट से बनी सरकार हमारी आवाज नहीं सुन रही है अब समय है की दुनिया के कर्मचारी पेंशनर एक मंच पर आकर संघर्ष करें अन्यथा कर्मचारी समाज और पेंशनर्स के वजूद को मिटा दिया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि कर्मचारी ही सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतरता है लेकिन सरकार अपने ही कर्मचारियों का और पेंशनरो का ध्यान नहीं दे रही है, अब जरूरत है कि हम सड़क पर उतर कर संघर्ष करें और अपने अधिकारों को पुनः प्राप्त करें।
इस अवसर पर गोविंद जी, रूपेश श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, मदन मुरारी शुक्ल, अनूप पंडित, श्याम नारायण शुक्ल, अनिल द्विवेदी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, हर्ष त्रिपाठी, निशार अहमद, जागबलि प्रभाकर शुक्ला, नरसिंह प्रसाद सिंह, विजय मिश्रा, रघुनंदन उपाध्याय, कनिष्क गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुंवर सिंह सहित हजारों कर्मचारी और पेंशनर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment