<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 2, 2025

क्षय रोग उन्मूलन में योगदान देने वाले 14 ग्राम प्रधान सम्मानित


बस्ती। बुधवार को रामनगर  ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान में अपने दायित्वों का विशिष्ट निष्पादन करने वाले ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह व श्री अन्न अभियान के अर्न्तगत कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनगर यशकान्त सिंह उपस्थित रहें।
 विशिष्ट योगदान देने वाले 14 ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रधानों में बसडीलिया, बडौगीं, सकतपुर, तुसायल, मनौढ़ी, बड़ोखर, असुरैना, पिरेला नरहरिया, बेलगड़ी, लोढ़वा, गंधरिया बुजुर्ग, कोल्हुई, करायन, बैदौली उर्फ दुबौली के प्रधानगण उपस्थित रहें।
 किसानों को मिलेट्स का मिनी किट वितरित करने के बाद ब्लाक यशकान्त सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन में  प्रधानों ने अति महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं, हम सभी को मिलकर क्षय रोग को हराना हैं, जहां भी जिस क्षेत्र में भी क्षय रोगी हो उन्हें उचित स्थान तक पहुँचाकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करना है।
किसानों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख  ने कहा कि हमें मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाना होगा, हमें अपनी दिनचर्या में मिलेट्स का सेवन शुरू करना होगा, केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलेट्स के उत्पादन में अत्यधिक प्रयास कर रही है। हमें भी मिलेट्स के उत्पादन एसं उनके उपभोग को आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, ए०डी०ओ० (पं०) शिवकुमार लाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्याम नाथ चौधरी, मण्डल महामंत्री गिरजेश मिश्रा, मण्डल महामंत्री गिरजेश यादव, जयराम चौधरी, प्रताप नरायन सिंह, प्रशान्त सिंह, वीर श्रीवास्तव, सुशील चौधरी, मनीष चौधरी, ए०डी०ओ० (कृषि) रामू प्रजापति, सीड इंचार्ज अमित कुमार सहित अन्य किसान व प्रधानगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages