<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 26, 2025

महुआपार में 101 सागौन के पौधों का किया गया पौधारोपण


बस्ती। आज जनपद के ग्राम सभा ‘दौलतपुर’ के राजस्व ग्राम, अपने पैतृक स्थान महुआपार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ-बस्ती के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी तथा प्रादेशिक आईटी सेल के सदस्य डॉ विकास भट्ट ‘कामिल’ के नेतृत्व में ’101 सागौन’ के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि यह मौसम पौधारोपण के लिए आदर्श है तथा सरकार भी अपने तंत्र के माध्यम से तथा जनता के सहयोग से सघन पौधरोपण अभियान चला रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा प्रति वर्ष अपनी भूमि में विभिन्न प्रकार के पौधों- आम, आँवला, सागौन, नीम, जामुन, अमरूद आदि का रोपण किया जाता रहा है तथा आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। पर्यावरण की दृष्टि से यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है।
इस पुनीत कार्य में उनके शिष्य रहे ग्राम पंचायत दौलतपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ‘आनंद प्रकाश उपाध्याय’ का अनवरत सहयोग उन्हें प्राप्त होता रहता है। आज के कार्यक्रम में भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ‘आनंद प्रकाश उपाध्याय’ के अलावा डॉ विकास भट्ट ‘कामिल’ की माता ‘सुमित्रा देवी,’ पत्नी ‘पूजा भट्ट’ आदि के द्वारा भी पौधरोपण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर ’दीपक चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, वैभव शर्मा, गौरव शर्मा, गोपाल, आकांक्षा शर्मा,  धनंजय, मिराज, धर्मेंद्र’,सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages