अयोध्या। साकेत महाविद्यालय की शिक्षाशास्त्र विभाग की एम. ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी आभा का प्रथम प्रयास मे ही यू.जी.सी.नेट की परीक्षा उत्तीर्ण।
आभा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत व लगन के साथ-साथ अपने गुरुजनो, माता-पिता को दिया है। बताते चले की आभा शुरू से ही पढ़ने में तेज रही और अपने क्लास में अच्छा अंक प्राप्त करती रही है। उनके इस सफलता पर गुरुजनों परीजनो ने आभा को जहां बधाई दिया है।वहीं दूसरी ओर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना भी किया है।
No comments:
Post a Comment