<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 7, 2025

आगामी 09 जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी 09 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वन विभाग, शिक्षा, पंचायत राज, सिंचाई एवं जलसंसाधन, कृषि, रेशम, नगर विकास, उद्यान एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है, और इसके लिए पौधरोपण अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा रोपित पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक लगाए गए पौधे की जियो टैगिंग की जाए और नियमित रूप से उसकी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 09 जुलाई को एक दिवसीय विशेष पौधरोपण अभियान के अंतर्गत लगभग 4076025 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधरोपण के लिए विद्यालय परिसर, पंचायत भूमि, नदी व तालाबों के किनारे, सरकारी कार्यालय परिसर, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गड्ढा खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उनके वितरण एवं रोपण स्थलों पर पूर्व तैयारियों की भौतिक समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने जनसामान्य, स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, डीएफओ डा. शिरीन, सीएमओ डा. राजीव निगम, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, एसडीएम रश्मि यादव, मनोज प्रकाश, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उप निदेशक कृषि अशोक कुुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डीएचओ अरूण त्रिपाठी, बीएसए अनूप तिवारी, समस्त बीडीओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages