बस्ती। थाना दुबौलिया पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही में जनपद बस्ती, अयोध्या व अंबेडकरनगर में विभिन्न स्थानों से हुए चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को चोरी के आभूषणों व नगदी तथा चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना दुबौलिया पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस सेल बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना दुबौलिया, थाना छावनी, थाना हरैया, जनपद अयोध्या, जनपद अम्बेडकरनगर क्षेत्रान्तर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों से हुए चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों अनिल निषाद पुत्र संतराम निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष, राहुल निषाद पुत्र चन्द्र प्रकाश निषाद उर्फ चन्दू निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष और वीरू निषाद पुत्र जियाऊ निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष, को चोरी के सामान 12.46 ग्राम पीली धातु (गलाया हुआ), 04 पीली धातु का ऊँ बना हुआ लाकेट, एक करधन इस्तेमाली, एक पाजेब इस्तेमाली, 04 जोड़ी पावजेब, 09 जोड़ी पायल(नया) व 04 जोड़ी बिछिया(नया) व नगद 33700 रूपया व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर तथा 04 एन्ड्रायड मोबाइल के साथ टेढ़वा पुलिया के पास(थाना दुबौलिया) से समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर चोरी का आभूषण खरीदने वाले दुकानदार अवधेश कुमार अग्रहरी पुत्र स्व0 ओम प्रकाश अग्रहरी निवासी दुबौलिया बाजार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 38 वर्ष को उसके दुकान ओम प्रकाश ज्वैलर्स दुबौलिया बाजार से समय करीब 23.20 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment