<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, June 27, 2025

demo-image

नवचयनित एआरपी के साथ बैठक में बीएसए ने दिया निर्देश

1%20(3)

बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने कार्यालय सभागार में शुक्रवार को नवचयनित एआरपी के साथ बैठक करके आवश्यक दिशानिर्देश दिया। बीएसए ने सभी नवचयनित एआरपी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पूरे मनोयोग से विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करें। बच्चों और शिक्षकों से आत्मीय   संबंध बनाते हुए विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन करना ही आप सभी का मुख्य कार्य है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है इसके क्रियान्वयन की सबसे अहम कड़ी एआरपी हैं। इसका मकसद है बच्चों को शुरुआत से ही ऐसी शिक्षा देना जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर, समझदार और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और एसआरजी अंगद पाण्डेय ने एआरपी के कार्य दायित्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि यदि हम सभी सही तरीके से अपना कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से बेसिक शिक्षा में जो बड़े बदलाव का सपना है वह जरूर साकार होगा। एसआरजी ने सभी एआरपी को मोबाइल द्वारा विद्यालयों की सूचना भरने और सूचना भरते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना है इसकी विस्तृत जानकारी दिया।
बैठक में एआरपी गरिमा त्रिपाठी, शालू सिंह, रुक्मिणी, सन्तोष शुक्ल, प्रदीप गुप्ता, रवीश कुमार मिश्र, उमाशंकर पाण्डेय, राजकुमार, अनिल यादव, स्कन्द मिश्र, आशीष दूबे, काशीराम, शिवप्रसाद, मनोज उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, महावीर यादव, शैलेश मिश्र, करुणेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, बालमुकुंद, मनीष श्रीवास्तव, अभिनव मिश्र, शिव बहादुर, संतोष त्रिपाठी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages