<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, June 3, 2025

आईआईटी जेई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य आरक्षी के बेटे ने बढ़ाया मान


बस्ती। थाना रुधौली पर तैनात मुख्य आरक्षी के बेटे द्वारा आईआईटी जेई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया गया है।थाना रुधौली पर तैनात मुख्या आरक्षी संतोष यादव के बेटे द्वारा थाना परिसर के सरकारी आवास में 01 वर्ष रहकर बिना कोचिंग के आईआईटी जेई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस परिवार का नाम रोशन किया। थाना रूधौली पर तैनात मुख्य आरक्षी संतोष यादव ने अपने पुत्र निखिल यादव को थाना परिसर के सरकारी आवास में रखकर स्वयं की देख रेख में सेल्फ स्टडी कराते रहे। निखिल की प्रारंभिक शिक्षा कुआं खुर्द खजनी गोरखपुर से हुआ जहां दसवीं 2022 वर्ष में 95 व वर्ष 2024 में 12वीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वर्ष 2024 से अब तक थाना रूधौली आवास में रहकर सेल्फ स्टडी करते रहे। जेई मेंस में 96 प्रतिशत प्राप्त कर जेई एडवांस्ड का परीक्षा दिया एवं उच्च रैंकिंग प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ थाना रूधौली बस्ती पुलिस का मान सम्मान बढ़ाया है। बताते चले कि विश्व की सबसे कठिन परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करना निसंदेह बालक का कठिन परिश्रम एकाग्रता डेडीकेशन माता-पिता एवं ईश्वर का आशीर्वाद का प्रतिफल है प्रभारी निरीक्षक ने इस अवसर पर निखिल यादव को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। यहां यह बताना समीचीन है की थाना रुधौली में प्रत्येक दिवस शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम होते ही रहते हैं प्रभारी निरीक्षक स्वयं जेई एडवांस व नीट की तैयारी करने वाले बच्चों को फिजिक्स पढ़ाई कराते हैं। निखिल ने बताया कि वह थाना प्रभारी द्वारा पुलिसिंग के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए गए जा रहे प्रयासों से काफी प्रभावित हैं। उक्त अवसर पर थाना परिवार से एसआई उपेंद्र शर्मा, एसआई पन्नेलाल शर्मा, हेड मो0 हरेंद्र प्रजापति, सीसीटीएनएस से कांस्टेबल शशि सिंह, हेड कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह कांस्टेबल अंकित राय, कांस्टेबल राजू यादव, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दुबे आदि थाना क्षेत्र की जनता मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बालक के पिता जो मुख्य आरक्षी के पद पर थाना रुधौली में ही तैनात है उनको भी फुल माला से सम्मानित कर उनके द्वारा बच्चों के पालन पोषण उचित माहौल देकर शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराने के लिए सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages