बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चौप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन के नेतृत्व में 100 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में ‘‘योग पार्क’’ का कार्यक्रम उद्यान विभाग के पार्क में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक योगाचार्य राम मोहन पाल ने बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन के द्वारा योग पार्क में आए हुए योग साधकों को योग प्रोटोकॉल के साथ साथ रोगानुसार योग जैसे डायबिटीज के लिए मंडूकासन, कमर दर्द के लिए भुजंगासन मर्कटासन , सायटिका के लिए सलभासन, गैस कब्ज के लिए पवनमुक्तासन, थायराइड के लिए उज्जायी प्राणायाम अनुलोम विलोम, मानसिक रोगों के लिए भ्रामरी आदि योगाभ्यास भी कराया जा रहा है जिसका लाभ लोगों में दिखाई भी पड़ने लगा है और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं।
योग पार्क शिविर में मुख्य रूप से सुनील सिंह, सौरभ सिंह, सुभाष चौधरी, डॉ सच्चिदानंद शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह भोलू, आशीष श्रीवास्तव ,शिवेंद्र, सन्तोष भारद्वाज, बैजनाथ, राधेश्याम, अशोक यादव, सूर्य प्रताप, संदीप गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment