<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 26, 2025

कृषि विज्ञान केंद्र पर खरीफ उत्पादकता गोष्टी का आयोजन


बस्ती। कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषि विभाग बस्ती द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं का सीधे किसानों को लाभ मिल रहा है एवं कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक तकनीक से अधिक उत्पादन करें।
जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि नवीनतम तकनीकीयो का फैलाव करें, साथ ही साथ आम की नई प्रजातियां जैसे - पूसा, लालिमा, टॉमी एटकिन, गुलाब खास, गौरजीत लगा कर अपनी आमदनी में बढ़ावा करें। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पी. के. मिश्रा ने कहा कि यह गोष्ठी किसानों को खरीफ फसलों की अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करने हेतु नवीनतम तकनीकों, उन्नत बीजों, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जल संरक्षण एवं समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
गोष्ठी में किसानों को उन्नत एवं क्षेत्रीय अनुकूलित खरीफ फसल किस्मों का चयन, कीट एवं रोग प्रबंधन हेतु एकीकृत रणनीतियाँ, खरीफ मौसम में जल संरक्षण एवं सिंचाई तकनीक, फसल बीमा योजना एवं किसान कल्याण योजनाए विषयों पर प्रशिक्षण व जानकारी दी गई। गोष्ठी में किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और वैज्ञानिकों से सीधा संवाद कर तकनीकी सलाह प्राप्त की।
कार्यक्रम के अन्त में भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम शंकर ओझा ने उन्नत बीज किट एवं प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। उप संभागीय प्रसार अधिकारी हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों पर निर्भरता कम कर प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित खेती की ओर प्रोत्साहित करना था। गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. अंजली वर्मा ने प्राकृतिक पोषण वाटिका के प्रबंधन विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका के माध्यम से परिवारों की सब्जी एवं पोषण आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकती है। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को कम लागत में घरेलू स्तर पर जैविक सब्जियों के उत्पादन के उपाय बताए। कृषि वैज्ञानिक हरिओम मिश्रा ने खरीफ फसलों की उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी दी।
गोष्ठी में संयुक्त निदेशक कृषि, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्य, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि वैज्ञानिक डॉ. वी. बी. सिंह, डॉ. प्रेम शंकर, आर. वी. सिंह, विभागीय अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों एवं प्रगतिशील किसानगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages