<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, June 27, 2025

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण

- साथ ही नवनिर्मित भवनों व रिक्रूटों के लिए बने भवनों में मूलभूत सुविधाओं के रख रखाव हेतु सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर सलामी परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराने के उपरांत शस्त्रागार, जी0डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, पूर्व में बने बैरक व नवनिर्मित बैरक भवनों, यातायात कार्यालय, डायल/कॉल- 112 कार्यालय आदि का निरीक्षण कर उनमें मूलभूत सुविधाओं को समय से पूर्ण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव हेतु संबंधित को आदेशित कियाद्य साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जी-05 व जी-08 भवनों में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए चारों तरफ के सर्विस लेन के मरम्मत कार्य को पूरा करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उसके बाद उन्होंने जे0टी0सी0/आर0टी0सी0 के रिक्रूट आरक्षियों के रहने वाले बैरक व उनके उपयोग के लिए बने शौचालय व बाथरुम, हौज आदि का निरीक्षण करते हुए उसमें सुधार करने तथा बैरक व स्टोर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दियाद्य आगे उन्होंने प्रत्येक साप्ताहिक परेड में जनपद के प्रत्येक थानों से कम से कम 05-05 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को बुलाकर उन्हें शस्त्र व परेड के संबंध में जानकारी देते हुए उनकी सिखलाई कराए जाने को निर्देशित किया गयाद्य मुल्जिम ड्यूटी हेतु पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण की ड्यूटी उनके पूर्व की कार्यशैली के आधार पर लगाते हुए उनके कर्तव्यों/ दायित्वों के संबंध में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देकर भेजा जाए। पुलिस अधीक्षक  द्वारा अर्दली रूम करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रुधौली/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages