<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, June 17, 2025

परी की निर्मम हत्या के विरोध में वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन काजू ने दिया मांग पत्र


बस्ती। वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू के नेतृत्व में कायस्थ समाज के लोगो ने जिलाधिकारी बस्ती से मिलकर 15 जून को जितीपुर गाँव के लालपुरवा में 14 वर्षीय बेटी परी की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी बस्ती को 5 सूत्रीय माँग पत्र दिया।

मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कहा 14 वर्षीय परी की चाकू से हत्या कुछ दबंगो द्वारा कर दी गई और पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा गया जो बेहद ही असहनीय है। जिसने मानवता को शर्मसार करके रख दिया। इस घटना से पूरे जनपद को हिलाकर रख दिया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिसिया लापरवाही व उसके निरंकुशता की वजह से 14 वर्षीय बेटी की हत्या हो गई और परिवार के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया जो घायल अवस्था में लखनऊ अपना इलाज कर रहे इस पूरे प्रकरण में हम प्रशासन से पूरी घटना में 11 लोग थे जिसमें केवल पांच गिरफ्तार हुए हैं 6 फरार हो गए हैं जिन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और क्योंकि वह पूरे परिवार पर एक साथ गोल बंद होकर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से लैस होकर आए और 14 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर दी इस पर उन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया जाए। परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता, आरोपी ने अतुल कुमार श्रीवास्तव की जमीन कब्जा की है उसे तुरंत दिलाया जाए और आरोपी अमरनाथ दूधनाथ द्वारा जो सरकारी जमीन कब्जा किया गया है उसे पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया जाए, अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उनके घर पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि दोबारा घटना विरोधी या उनके रिश्तेदारों द्वारा दोहराया ना जा सके। जो भी पुलिसकर्मी इस घटना में संलिप्त थे उन्हें बर्खास्त किया जाए।

ज्ञापन देने वालो में पंकज भैया, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कायस्थ महासभा यूथ प्रकोष्ठ मुकेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, गिरिस्वर सिंह, अतुल सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, मनोज यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शक्ति कुमार, गुड्डू, मनीष श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव,विकास कुमार, सीताराम, विजय यादव, अभिषेक अग्रहरि , रहमतुल्लाह खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages