<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 17, 2025

कौशल सुधार प्रशिक्षण के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित

संत कबीर नगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में जनपद सन्त कबीर नगर में सामान्य वर्ग के 50 लाभार्थियों (ब्यूटीपार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी एंव दर्जी हेतु 25 अभ्यर्थी) तथा अनुसूचित जाति के 100 लाभार्थियों (ब्यूटीपार्लर हेतु 50 अभ्यर्थी दर्जी हेतु 50 अभ्यर्थी) को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in  पर जाकर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी के द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सन्त कबीर नगर के द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती द्वारा कराया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण अवधि 15 दिन हेतु प्रत्येक दिन रु० 250 की दर से छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का प्राविधान है। ग्रामीण क्षेत्र/ नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 25,000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एंव अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन उपरोक्त पोर्टल पर 02 जून 2025 तक कर सकते है। विस्तुत जानकारी हेतु कार्यालय के सी०यू०जी० नम्बर 9580503132 एवं 7239005969 पर वार्ता कर उचित परामर्श एंव सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages