गोरखपुर। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने रेलवे गोल्फ ग्राउण्ड, गोरखपुर में नवीनीकृत ‘गोल्फ कुंज’ का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, गोल्फ क्लब एवं प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश पाण्डेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रधान वित्त सलाहकार संजीव जैन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक तुषार कान्त पाण्डेय, सचिव, गोल्फ क्लब एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक/यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर धर्मेश कुमार खरे सहित गोल्फ प्रेमी उपस्थित थे।
रेलवे गोल्फ ग्राउण्ड, गोरखपुर में खेलने आने वाले खिलाड़ियों की सुविधा के लिए गोल्फ कुंज में उन्नत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है।
No comments:
Post a Comment