बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र मे बैरागल पेट्रोल पंप के निकट कोचिंग जा रही छात्रा संग अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक आलम पुत्र अमीरुल्लाह ग्राम बैरागल थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। अब वह पुलिस के सामने मांफी मांगता नजर आ रहा है।
जानकारी मिली है कि बैरागल पेट्रोल पंप के पास युवती के साथ एक गैर समुदाय के लड़के ने अभद्र व्यवहार किया। सूचना पर थाना दुबौलिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और 12 घण्टे के भीतर आरोपी को सेमरा चौराहे के पास से दबोच लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक का हिना है कि महिलाओं और बच्चियों संग हो रही घटनाओं को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। आरोपी को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कान्स्टेबल सलमान खान का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment