<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 2, 2025

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई कर्मी


गोरखपुर ।  राष्ट्रीय सेवा परिषद व् डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में श्रमिक दिवस पखवाड़े पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से अखिलेश (प्रभारी, नगर स्वास्थ अधिकारी), डॉ प्रशांत अस्थाना (प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक जिला अस्पताल ), संजीव कुमार गुप्ता ( अध्यक्ष, कर्मचारी संघ, विकास प्राधिकरण), नगर निगम, मनीष मोहन (पूर्वांचल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ), राहुल श्रीवास्तव (वरिष्ठ विधि अधिकारी, एनई रेलवे) , अरुण श्रीवास्तव (कार्यालय अधीक्षक, संपत्ति विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय) व राम श्रेष्ठ पासवान (अध्यक्ष, समाचार विक्रेता संघ,उत्तर प्रदेश) शामिल हुए।

"वर्तमान प्रदृश्य में आज का मजदूर दिवस"  विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद व् विश्व हिंदू परिषद के मंत्री ई संजीत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में श्रम की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती, मानव श्रम के मशीनीकरण के चलते अब नए श्रमजीवी वर्ग का उदय हुआ है। इसलिए श्रमिक वर्गों के विभाजन की प्रक्रिया थोड़ी जटिल जरूर हुई है ।

        कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए करते हुए डॉ मनोज कुमार (विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र सेंट एंड्रयूज कॉलेज) ने कहा कि श्रमिक वर्ग आज भी काफी उपेक्षित है और उनके प्रति उधार नीति अपना, जाने की जरूरत है।

मुख्य वक्ता विजय कुमार, रामनरेश पांडे पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ व गोरखपुर अधिवक्ता संघ के मंत्री अभिनव कुमार ने श्रमिक दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सदियों से उपेक्षित रहे श्रमिक वर्ग को उनके ऊपर हो रहे अत्याचार व उनके विरुद्ध हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्ध में १ मई को शिकागो में पहली बार प्राप्त हुई इस दिवस की सार्थकता तभी सिद्ध हो सकेगी जब समूचे श्रमिक वर्ग को हर समान रूप से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

 सम्मानित किए जाने के उपरांत डॉ प्रशांत अस्थाना, संजीव कुमार गुप्त, अखिलेश, मनीष मोहन, राहुल श्रीवास्तव , अरुण श्रीवास्तव व राम श्रेष्ठ पासवान ने कहा कि परिषद की ओर से जो सम्मान उन्हें प्रदान किया गया वह सही मायने में ऐसे श्रमिकों के लिए है जो अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने परिवार के भरण पोषण के साथ ही देश व समाज के हित में लगे रहते हैं। आज का सम्मान जिस महान पुरुष डॉ अशोक जी के स्मृति में दिया जा रहा है। वह व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र व् समाज के लिए जिया है ,डॉ अशोक जी हम सभी के हमेशा आदर्श बने रहे गे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय कुमार, संदीप श्रीवास्तव, अरुण ब्रह्मचारी, पुनीत दत्त, अजय शंकर, मनीष चंद, अनिल मिश्रा, शिव शंकर, प्रवीण सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, पंकज वर्मा, अमित श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह एडवोकेट, राजेश श्रीवास्तव, शिवम् अग्रवाल, प्रवीण सिंह, मुकेश सिंह  सहित भारी संख्या लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages