बस्ती। शनिवार को समाजवादी पार्टी महिलासभा जिलाध्यक्ष गीता भारती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में मासूम बालिका की क्रूरता से हत्या मामले में पीड़ित परिजनोें से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मण्डल ने दुःखी परिवार को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है और हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिये हर संभव प्रयास तेज किया जायेगा। इसी कड़ी में प्रतिनिधि मण्डल ने लालगंज थाने पर पहुंचकर बालिका हत्याकाण्ड के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मौके से थाने में मौजूद सीओ ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये कड़े कदम उठाये गये हैं, इस सम्बन्ध में अभी पूरा विवरण देना संभव नहीं है।
समाजवादी पार्टी महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता भारती ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मासूम बेटियां तक सुरक्षित नहीं है। अभी तक पुलिस दलित मासूम बेटी के हत्यारोपियोें तक नहीं पहुंच सकी है। पांच वर्ष की बच्ची संग हुई हैवानियत और हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। यदि शीघ्र दोषी हत्यारे गिरफ्तार न हुये तो पार्टी संघर्ष करने को बाध्य होगी। बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय रिपोर्ट भेज दिया जायेगा और गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देने का भी आग्रह किया जायेगा।
सपा के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से सपा महिला सभा की प्रियंका पाल, इन्द्रावती शुक्ला, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रिया श्रीवास्तव, सुशीला गौतम, राधा देवी, उर्मिला मिश्रा, बबिता गौतम शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment