बीमार वन्य जीवों की विशेष निगरानी के लिए कर्मचारियों की लगाई जाए नाईट ड्यूटी — डॉ० अरुण कुमार सक्सेना
गोरखपुर। प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० अरुण कुमार सक्सेना ने अश्फ़ाक उल्ला खाँ प्राणी उद्यान, गोरखपुर में गत दिनों हुई वन्य जीवों की मौतों के संबंध में जू का निरीक्षण किया तथा जू डायरेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वन्य जीवों की विशेष निगरानी की जाए, नाईट शिफ्ट के साथ हॉस्पिटल में 24 घंटे निगरानी करें साथ ही अतिरिक्त टीम गठित करें।
उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। वन्य जीवों की इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाक़ात की और वन्य जीवों के हो रहे ट्रीटमेंट का जायज़ा लिया।
डॉ० सक्सेना ने कहा कि वन्य जीवों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए साफ़ सफ़ाई रखें, मिनरल वाटर का उपयोग करें साथ ही हेल्थ रिपोर्ट भी तैयार करें।
No comments:
Post a Comment