बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन के नेतृत्व में 100 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में " योग संगम " का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन के द्वारा यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में बच्चों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया । उन्होंने बताया कि बच्चों को सूर्यनमस्कार ,शीर्षासन सर्वांगासन ,चक्रासन , हलासन पश्चिमोत्तानासन एवं भस्त्रिका, कपालभाति ,अनुलोम विलोम, उज्जायी प्राणायाम आदि योगाभ्यास बचपन से करने चाहिए जिससे वे आजीवन निरोगी रह सकें। आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निरोगी जीवन के हेतु योग सभी के लिए आवश्यक है अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। कहा कि आई वाई ए की यह अच्छी पहल है। शिविर में मुख्य रूप से श्वेता श्रीवास्तव ,शालिनी श्रीवास्तव , गौरव सिंह ,सुमन त्रिपाठी , बिंदुसार सिंह , रियापांडे, आंचल गुप्ता ,सुप्रिया, सौम्यापाल, अरविंद त्रिपाठी, रंजनासिंह, दिव्या सिंह,नेहा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment