बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा करते हुए उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि बी., सी., डी. श्रेणी वाले विभाग कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को पूर्ण करें, जिससे जिले की रैंक बेहतर हो सकें। उन्होने राजस्व वादों के मुकदमों की समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि दोनों पक्षो की मौजूदगी में सुनवाई करते हुए नियमानुसार निस्तारण किया जाय। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, शासन संदर्भ की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय निस्तारण करें।
पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाय। टैªफिक को नियंत्रण करने के लिए आटो रिक्शा का रूट निर्धारित हो। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि डग्गेमार वाहनों के संचालन पर कार्यवाही करें। गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर की फाइल किसी भी स्तरप र लम्बित ना रहें, उस पर तत्काल कार्यवाही की जाय।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर के आलोक कुमार, सिद्धार्थनगर के डा. राजा गणपति आर, संतकबीर नगर के संदीप कुमार मीना, सिद्धार्थनगर के डा. अभिषेक महाजन, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, संतकबीर नगर के जयप्रकाश, सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment