बस्ती। उ0प्र0 सरकार के प्राविधिक, शिक्षा एवं उपभोग्ता मामलें मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में उच्चस्तरीय विकास कार्याे एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। मंत्री आशीष ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से और पारदर्शी तरीके के साथ पॅहुचाया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार या उदासीनता बर्दाश्त नही की जायेंगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम, आपरेशन कायाकलप, ओडीओपी, फार्मर रजिस्ट्री, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, पेंशन योजनाए, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आपूर्ति, सड़क निर्माण एवं अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुयी।
जलजीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए मंत्री आशीष ने गुणवत्ता व पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें। बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा के अन्दर पूर्ण करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिया जाता है उसे अमल में लाया जाय तथा परियोजना पूर्ण होने के पश्चात जनप्रतिनिधियों को सूचित करे और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाय।
बैठक में उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय, गन्ना विभाग, वन विभाग के अधिकारियों को अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है। उन्होने बाढ़ से प्रभावित गॉवों की समीक्षा करते हुए अधिषासी अभियन्ता बाढ को निर्देश दिया कि बाढ से बचाव के लिए समस्त आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा जनप्रतिनिधियों से मिल कर उनके सुझाव भी ले लिए जाय। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीनी विवाद के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र के रहते है, प्रकरण आने पर ससमय निस्तारण करायें। उन्होने रोड एक्सिडेण्ट, मारपीट मामले जैसे प्रकरण में चोटिल व्यक्ति के अस्पताल पहुॅचने पर तत्काल इलाज करना शुरू करें, उसके पश्चात पुलिस जॉच की कार्यवाही कराये, यह निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, विधायक हर्रैया अजय सिंह, उपाध्यक्ष गौसेवा आयोग उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, सदर के मो. सलीम, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, अपना दल के जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, एआरटीओ पंकज कुमार, एलडीएम आर.एन. मौर्या, डीएसओ सत्यवीर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, डीसी मनरेगा संजय शर्मा सहित जनपदस्तरीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक के पश्चात मंत्री आशीष ने जलजीवन मिशन योजनान्तर्गत (हर घर जल) मडवानगर में निर्माणाधीन टंकी का निरीक्षण किया। यह कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा किया जा रहा है। इसकी लागत रू. 850.94 लाख है। इस अवसर पर विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम जनार्दन सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment