<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 10, 2025

शिक्षकों के भरोसे पर खरा उतरूंगा - चन्द्रिका सिंह

बस्ती। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन और शिक्षकोन्यन गोष्ठी का कार्यक्रम  राजकीय इण्टर कॉलेज के बहुद्देशीय हाल में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन और  शिक्षोन्नयन गोष्ठी के बाद अयोध्या के जिलाध्यक्ष और प्रांतीय ऑडीटर चुनाव पर्यवेक्षक नीलमणि त्रिपाठी और अयोध्या के जिलामंत्री चुनाव अधिकारी चक्रवर्ती सिंह की देखरेख में जनपदीय कार्यसमिति के पदों के चुनाव के लिए आवेदन लिए गए। चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से चन्द्रिका प्रसाद सिंह जिलाध्यक्ष, बालकृष्ण ओझा जिला मंत्री, दुर्गेश यादव जिला कोषाध्यक्ष, शिल्पी पाण्डेय महिला उपाध्यक्ष, रीना कन्नौजिया महिला संगठन मंत्री, अमित सिंह, रमाशंकर लाल, आनन्द कुमार, विजय यादव, शशि सिंह प्रचार मंत्री, आशीष दूबे ऑडीटर, राकेश कुमार पाण्डेय एकाउंटेन्ट घोषित किए गए।


चुनाव अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त मंत्री के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए नौ और संगठन मंत्री के लिए सात नामांकन होने से मतदान की स्थिति बनी। बताया कि जल्द ही इन पदों के निर्वाचन की तिथि घोषित करके पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए चुनाव पर्यवेक्षक नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी को पूरे जिले के शिक्षकों ने जो जिम्मेदारी दिया है उसका निष्ठा से निर्वहन करते हुए शिक्षक हित के लिए कार्य करें ताकि शिक्षक समस्याओं का जल्द निस्तारण हो सके। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जो भरोसा किया है उनका पूरा प्रयास होगा कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरें। नवनियुक्त जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा और जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं ही संघ की प्राथमिकता है। शिक्षकों के मान, सम्मान और अधिकार के लिए निरन्तर लड़ाई जारी रहेगी।
अधिवेशन और शिक्षोन्नयन गोष्ठी में  विवेककान्त पाण्डेय, रवीश मिश्र, संजय यादव, अशोक यादव, संजय चौधरी, सनद पटेल, बृजेश मिश्र, राजकुमार श्रीवास्तव, रुकनुद्दीन, अमरेन्द्र सिंह, अटल उपाध्याय, हरेंद्र यादव, मीरा चौधरी, माहेनूर, कंचन माला, भीमवती बौद्ध, रेहाना परवीन,उमाशंकर पाण्डेय,मुक्तेश्वर यादव, सुशील गहलोत,  रामकल्प, शिशिर श्रीवास्तव, प्रसून श्रीवास्तव,बब्बन पाण्डेय, माखनलाल, असलम, प्रद्युम्न द्विवेदी, राजेश गिरी, संतोष मिश्र, पवन यादव, धर्मेंद्र, हृदय विकास, चंद्रशेखर पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages