गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक सदस्य और पूर्व विधान परिषद सदस्य बी० एन० सिंह की 26 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर परिषद के पदाधिकारी ने एक संगोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। परिषद के कैंप कार्यालय रामलीला मैदान बर्डघाट पर हुए इस संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय बी एन सिंह का पूरा जीवन कर्मचारी की सेवा में समर्पित रहा उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक सूत्र में पिरोया जिसके परिणाम स्वरूप राज्य सरकार को भी अपने कर्मचारियों को केंद्र के भांति वेतन और भत्ते देने पड़े उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में बहुत बड़े-बड़े आंदोलन हुए और हर बार विजय कर्मचारियों की हुई।
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि स्व० बी० एन० सिंह कर्मचारियों के सशक्त हस्ताक्षर थे उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक कर्मचारी हितों के लिए लड़ा और उसकी रक्षा की।
संरक्षक अशोक पांडेय और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने बी० एन० सिंह के कार्यकाल सन 1986 में हुए ऐतिहासिक आंदोलन को याद करते हुए कहा कि ऐसा आंदोलन इतिहास में दोबारा नहीं हुआ और बी० एन० सिंह के दृढ़ विश्वास और जुझारूपन के सामने सरकार को घुटने टेक देना पड़ा।
इस अवसर पर अशोक पांडेय, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, इ० राम समुझ, मदन मुरारी शुक्ल,पंडित श्याम नारायण शुक्ल,अनिल द्विवेदी राजेश मिश्रा,कनिष्क गुप्ता, अनूप कुमार श्रीवास्तव, इजहार अली, राम धनी पासवान तथा वरिष्ठ कर्मचारी नेता और प्रख्यात गो सेवक वरुण वर्मा बैरागी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment