बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में पाया कि जिले की फीडबैक आख्या पहले से बेहतर हुयी है, इसके लिए उन्होने अधिकारियों को बधाई दिया। बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी संदर्भाे के निस्तारण के दौरान गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड करें तथा डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित शिकायत न रहने पर पोर्टल पर उपलब्ध लाल बटन का चयन करते हुए प्रकरण को वापस किया जाय, जिससे जिले की रैंक प्रभावित ना हों।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली सत्येन्द्र सिंह, सदर शत्रुघ्न पाठक, भानपुर रश्मि यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment