बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
12 मई को थाना कोतवाली क्षेत्र के कटेश्वर पार्क के पास एक बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया था जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली पर पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया था। क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व प्रभारी एसओजी टीम चन्द्रकांत पाण्डेय मय टीम, थाना प्रभारी कोतवाली विश्वमोहन राय मय पुलिस टीम व चौकी प्रभारी सिविल लाईन अजय सिंह मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में घटना का सफल अनावरण करते हुए 24 घंटे के अन्दर सम्बंधित अभियुक्त दीपक गौड़ पुत्र मोती लाल निवासी बभनगांवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को मुड़घाट से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। सूचना पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, पुरानी बस्ती, नगर मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

No comments:
Post a Comment