अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत उनका आगमन रामकथा पार्क अयोध्या हेलीपैड पर हुआ, जहां जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया और उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल श्री हनुमंत कथा मण्डपम, इमली बाग गौशाला रामकोट हनुमानगढ़ी अयोध्या अखिल भारतीय श्रीपंच रामानन्दीय निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी द्वारा नवनिर्मित श्री हनुमंत कथा मण्डपम् के शिलापट का अनावरण करते हुये फीता काटकर लोकार्पण किया। जनसभा स्थल पर श्री हनुमानगढ़ी के पूज्य संतों ने मुख्यमंत्री जी को चांदी का मुकुट पहनाया गया व गदा भेंटकर स्वागत किया गया। गद्दीनशीन महंत प्रेमदास जी महाराज, डॉक्टर महेश दास, महंत नंदराम बाबा, महंत बाबा संजय दास, महंत राजू दास, पुजारी हेमंत दास ने स्वागत किया।
इसके साथ साथ हनुमत कथा मण्डपम् के निर्माण में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
योगी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन पूज्य बाबा प्रेमदास जी महाराज, पूज्य संतजन महंत संतराम दास महाराज, महंत मुरलीदास जी महाराज, महंत रामचरण दास जी महाराज, महंत रामकुमार दास जी महाराज, महंत महेश दास जी महाराज, महंत गौरीशंकर दास जी महाराज, महंत संजयदास जी महाराज, बाबा राजूदास जी, महंत अवधेश महाराज, भक्तमाल के महंत कमलनयन दास, महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य, महंत रामानन्ददास के प्रति आभार जताए धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय जी तथा हनुमानगढ़ी व अयोध्या धाम से जुड़े हुये सभी संत महंत उपस्थित रहे व हनुमानगढ़ी के अभयराज बाबा के चरणों में नमन किया गया।
सीएम ने कहा कि अयोध्या धाम में जो भी आता है। वह हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि व सरयू मइया का सांनिध्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान में रखना होगा कि जो व्यक्ति व समाज लीक से हटकर चलता है वह कुछ नया कर पाता है, लकीर का फकीर बनने से न व्यक्ति का कल्याण हो पायेगा और न अधिक समय तक अपने अस्तित्व को बचा पायेगा। 500 वर्षाे के अंधकार को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्य हुआ है। वह सनातन धर्मावलम्वियों के लिए बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में विकास करके अयोध्या को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। गोरखपीठ का अयोध्या का सम्बंध आज से नही है तीन-तीन पीढ़ियों से है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में वर्ष 2017 में पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संतजन एकजुट होकर आये और दीपोत्सव को भव्यता के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 05 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की शिला रखी गयी और उसके बाद 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुनिया के कोने कोने के लोग आकर शामिल हुये। महाकुम्भ के दौरान अयोध्या में लाखों लोगों की भीड़ रही है। अयोध्या में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है तथा अयोध्या की गलियां आज चौड़ी व मुख्य मार्ग फोरलेन हो गया है। इसके साथ साथ अयोध्या में निरन्तर विकास कार्याे का गति प्रदान की जा रही है, जिससे यहां आने वाले श्रद्वालुओं को एक अतुल्य अनुभूति हो सकें और यहां से प्रभु श्रीराम लला व हनुमानगढ़ी महाराज की भव्यता को अपने साथ लेकर जाएं। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन पूज्य बाबा प्रेम दास जी महाराज , संजय बाबा सहित सभी संत महन्तों को इस पूरे कार्यक्रम के लिए हृदय से बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार सदैव अग्रसर है।
मुख्यमंत्री जी ने संबोधन के दौरान भारत के पूर्वाेत्तर में सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुये अयोध्या के लेफ्टिनेंट प्रशान्त तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि हम शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे तथा जवान की स्मृति को बनाये रखने के लिए उसका एक स्मारक भी हम बनवाएंगे। सम्बोधन की समाप्ति के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने पूज्य संतो के साथ सामूहिक सहभोज भोजन फलाहारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया और देश व प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख समृद्वि की कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी राम कथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचे जहां से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर ए0डी0जी0 लखनऊ जोन एस0बी0 शिडरकर, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक् जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह हनुमान गढ़ी के सभी संत महंत आदि उपस्थित है।
No comments:
Post a Comment