गोरखपुर। सर्व प्रथम आज जेठ माह के दूसरे शनिवार को प्रख्यात पंडित सुरेश दुबे जी के सानिध्य में हनुमान जी की मूर्ति के समीप गदा को साफ पानी से धो गया और चंदन, केसर ,इत्र से श्रृंगार हुआ, देसी घी का दीप व् धूप जलाया गया, तत्पश्चात हनुमान चालीसा, आरती, व् हनुमान मंत्र का पाठ फिर अंत में हवन व् प्रसाद वितरित हुआ । हनुमान जी की गदा पूजन एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है। इस अनुष्ठान को करने से अपना राष्ट्र सुरक्षित, आसुरी शक्तियों का नाश और भक्तों को बुद्धि ,शक्ति, साहस और सफलता प्राप्त होती है और वे अपने जीवन में आने वाली बाधाओं पर विजय प्राप्त करते है।
आज राष्ट्रीय सेवा परिषद, श्री पंचदेव हनुमान मंदिर व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री पंचदेव हनुमान मंदिर , बुद्ध पार्ट सी, तारामंडल पर हनुमान जी के गदा का विधिवत् पूजन अर्चन व् हवन हुआ है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की गदा को शक्ति, साहस और सफलता का प्रतीक माना जाता है। इस गदा का नाम कौमोदकी गदा है, जो उन्हें कुबेर ने दी थी। हनुमान जी ने अपनी गदा का उपयोग कई राक्षसों का वध करने के लिए किया था।
प्रख्यात पंडित सुरेश दुबे जी ने कहा कि गदा की पूजा करने से भक्तों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और वे अपने जीवन में आने वाली बाधाओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं ।
सामाजिक कर्मयोगी मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबु) ने कहा कि हनुमान जी की गदा को शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, इस गदा की पूजा करने से भक्तों को शक्ति और साहस प्राप्त होता है और हम सभी जीवन में आने वाली चुनौतियों से डरते नहीं हैं।
इसलिए, इस गदा की पूजा करने से राष्ट्र की सुरक्षा,भक्तों को सफलता प्राप्त होती है और वे अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा प्रभु हनुमान जी के गदा की पूजा करने से भक्तों को नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा मिलती है और वे अपने जीवन में सुख शांति प्राप्त होती हैं ।
इस अवसर पर ई प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, ई. रंजीत कुमार,राजेश सिंह, मुकेश सिंह, अनिल मिश्रा, मनीष चंद, सुनील चौधरी, प्रदीप सिंह, मनोज यादव, पीयूष पांडे, राजेंद्र द्विवेदी, ई अनुभव श्रीवास्तव, डॉ किरन, अर्चना, डॉ विभा, स्मिता, मनीषा, इंदु सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment