<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 7, 2025

महादेवा विधानसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर प्रबुद्ध समागम सम्पन्न


बस्ती। महादेवा विधानसभा अंतर्गत चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय, बनकटी में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विषय पर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को एक साथ होने वाले चुनावों की अवधारणा से अवगत कराना था। कार्यक्रम में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ अभियान के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई और इसके क्रियान्वयन को लेकर जन जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र रहे, जिन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की आवश्यकता और उसके राष्ट्रीय हित में महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
मुख्य वक्ता के रूप में महादेवा के पूर्व विधायक आदरणीय श्री रवि सोनकर ने भी अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए और कहा कि यह पहल देश को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। अभियान के समन्वयक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन कसौधन ने आयोजन की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ल, डॉ. अनिल मौर्य, भानुप्रकाश मिश्र, रघुनाथ सिंह, अंकित पांडेय, दुर्गेश अग्रहरि, रविचंद पांडेय, शिव आज्ञा मौर्य, राजकुमार शुक्ल, दिव्यांशू दूबे, बंशराज मौर्य एवं अनीता मौर्य समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन एवं युवा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages