<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 12, 2025

कांग्रेसियों ने दीप जलाकर किया शहीदों को नमन


बस्ती। सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के संयोजन में पहलगाम प्रकरण को लेकर भारत-पाकिस्तान के अघोषित युद्ध में शहीद हुये वीर सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। रोडवेज तिराहे पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा के निकट दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया।  विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान भले न हो किन्तु परिस्थितियां ऐसी आती है कि युद्ध करना पड़ता है।  सीज फायर के निर्णय के बाद अब समूचा  देश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर रहा है जिन्होने अमेरिका के आगे घुटने नहीं टेके और बांग्लादेश का गठन हो गया।

पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की सूचना अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अच्छा हो कि केन्द्र सरकार इसका स्पष्टीकरण देने के साथ ही विशेष सत्र बुलाकर देश की जनता को जानकारी दे।
प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा के निकट दीप जलाकर शहीदों को नमन करने वालों में मुख्य रूप से गिरजेश पाल, सुरेन्द्र मिश्र, अमित प्रताप सिंह, डा. वाहिद अली, शौकत अली, लालजी पहलवान, अतीउल्ला सिद्दीकी, राकेश पाण्डेय, अलीम अख्तर, साधू पाण्डेय, शकुन्तला, राम बहादुर सिंह, जगदीश शर्मा, राम धीरज चौधरी, सुद्दाम हुसेन, अशफाक अहमद, सर्वेश शुक्ला, विन्दा चौधरी, प्रमोद,  अविनाश पाण्डेय, राहुल चौधरी, अभिषेक सिंह सूर्यबंशी के साथ ही अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages