संत कबीर नगर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में अनधिकृत रूप से चल रही टूरिस्ट बसें जो अनुमन्य मार्गों पर संचालित होने के साथ इतर मार्गों पर भी संचालित होकर परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं एवं निजी वाहन जो व्यावसायिक परिवहन के रूप में प्रयोग किये जा रहे संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि निजी बस तथा मिनी बस टैक्सी / टैम्पो आदि जो अवैध रूप से संचालित कर यात्रियों को 100 किमी या उससे अधिक यात्रा करा रही है, के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा एक प्रभावी अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 15 मई से 17 मई, 2025 तक चलाया जाएगा, जिसमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी सहयोग प्रदान करेंगे। इस सम्बन्ध में आपसे अपेक्षा है कि इस अभियान को चलाने से पूर्व कल ही स्थानीय स्तर पर उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों को बुलाकर बैठक करते हुए स्थानीय स्तर पर एक प्रभावी अभियान चलायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया की अभियान को सुचारू रूप से तीनों विभाग आपस में समन्वय बना कर चलाएं एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, परिवहन विभाग से प्रभारी टी एन0दुबे, टी एस आई परमहंस सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment