चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युद्ध नहीं चाहते बल्कि वह आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत शांति के साथ-साथ शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करता है तथा इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण युद्ध छेड़ने पर नहीं, बल्कि आतंकवाद को समाप्त करने पर केंद्रित है।
विश्व शांति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सैन्य संघर्ष में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। सैनी ने अहिंसा विश्व भारती संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने प्रयासों के माध्यम से यह संगठन मानवता पर जोर देते हुए शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे रहा है।
No comments:
Post a Comment