बस्ती। थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही के क्रम में करीब 300 लीटर अवैध देसी शराब के लहन को नष्ट करते हुए 30 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब बरामद किया गया।
थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण और बिक्री पर प्रभावी रोकथाम व अंकुश लगाये जाने के क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धिरौली बाबू क्षेत्र में दबिश देकर मौके पर मिले करीब 300 लीटर अवैध देसी शराब के लहन को नष्ट कर मौके पर आस-पास कच्ची शराब बनाने वाले की तलाश करने पर बगल में छिपे अभियुक्त गंगाराम चौहान पुत्र रामदीन चौहान के कब्जे से करीब 60 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब बरामद किया गया। गंगाराम चौहान पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment