<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, May 24, 2025

साइबर सुरक्षा चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन




बस्ती। थाना रुधौली पुलिस द्वारा फेक न्यूज़ और साइबर अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के अभियान में डिजिटल वॉरियर के रूप में युवाओं और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की भागीदारी एक्सपर्ट कंप्यूटर संस्थान में "साइबर सुरक्षा चुनौतियां एवं संभावनाएं" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। 

प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार मय हमराह कांस्टेबल अंकित राय, राजू यादव, अमित सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय व एक्सपर्ट क्लास के प्रबंधक मनोज सोनी व कोचिंग के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में प्रबंधक प्रेक्सिस विद्यापीठ सुशांत पांडे ने अपने अनुभव को साझा किया। उपस्थित छात्र छात्राओ को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों का खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास संबंधित बातों को बताते हुए जैसे- फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड, गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर, गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट, न्यूड वीडियो कॉल फ्राड, फर्जी फोन कॉल फ्राड, आनलाइन खरीददारी, आनलाइन बिक्री, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड, एसएमएस फारवर्डर/एपीके फाइल से फ्राड, कार्ड स्कीमिंड डिवाइस / कार्ड बदलना, चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी, फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर, जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड, शहरों / गावों में घूमकर धोखाधडी, फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी, साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट, निष्कर्ष, क्या करें क्या न करे , साइबर हेल्पलाइन नंबर - 1930, थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403122, आदि के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages